वर्माडीह में किसान गोष्ठी में कंबल वितरण करते जिला प्रबंधक डॉ रमेश कुमार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के वर्माडीह गांव में इफको द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इफको के जिला प्रबंधक डॉ रमेश कुमार ने कहा कि किसानों द्वारा युरिया उर्वरक का प्रयोग कम से कम करने तथा जैवक विधि से खेती करने के लिए किसानों से कहा ।उन्होंने किसानों को नैनो युरिया का प्रयोग तथा मवेशियों के अवशेषों को अधिक से अधिक अपने खेतो डालने के लिए विस्तार से बताया । जिससे मिट्टी में मित्र कीट की सुरक्षा होती है तथा रोग प्रतिरोधक शक्ति की वृद्धि होती हैं । उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि जिसमें रोग प्रतिरोधी क्षमता अधिक रहा उसे कुछ नहीं होता था । जिस व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहता है उसे कोरोना अपने कब्जे में करके मौत के घाट उतार देता था । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अवधेश प्रसाद ने किया । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों की बातों पर अमल करने के लिए अपने पंचायत के सभी किसानों से अनुरोध किया । जिससे उपज बढे तथा उत्पादन लागत कम हो । रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने की बात कही गई । वहीं काराकाट विस्कोमान के प्रबंधक आलोक कुमार ने सागारिका जाइम, नैनो युरिया, मिट्टी जांच सहित विभिन्न हिस्सों कृषि विधियों का जानकारी दी । इस कार्यक्रम में गरीब, असहाय, विकलांग सदस्यों को ठढं से बचने के लिए इफको द्वारा 100 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है । किसानों के बीच नैनो युरिया का भी वितरण किया गया । इस मौके पर रविरंजन चौधरी , विरेन्द्र चौधरी समेत सैकडो किसान मौजुद थे ।
