रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सोमवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाता दिवस मनाया गया । मतदाता दिवस पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के द्वारा मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ” हम भारत के नागरिक , लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था और विश्वास रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म , वर्ग, जाति , समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”की शपथ दिलाई गई । शपथ लेने के दौरान प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में काराकाट बीपीआरओ सौरभ कुमार , बड़ा बाबू साजिद परवेज , उर्दू अनुवादक अब्दुल हयात करीम , निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान , संजय सिंह , अजमल अंसारी, संतोष कुमार, कुंदन , शशि, सुनीता, सुषमा एवं प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network