रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज/संझौली (रोहतास)। अनुमंडल के एचडब्ल्यूसी घोसियां कला एवं संझौली पीएचसी परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन संझौली पीएससी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार एवं एचडब्ल्यूसी सेंटर घोसियां कला के केंद्र पर बिक्रमगंज पीएचसी के चिकित्सक डॉ माधवी कुमारी ने फीता काटकर किया । उक्त कार्यक्रम स्थल पर तरह-तरह के परिवार नियोजन से संबंधित , “परिवार खुशहाल तो पहला बच्चा 20 उम्र के बाद” और बच्चों में 3 साल का अंतराल” पति-पत्नी हमेशा रखें और लोगों को जागरूक करने वाले पोस्टर लगाए गए थे । कार्यक्रम में गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम , छोटा परिवार है खुशहाल , कॉपर टी, मालाडी , आयरन गोली सहित कई विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी लगाई गई थी । कार्यक्रम में केयर कुश कुमार , अभिमन्यु कुमार , एएनएम रंजीता कुमारी , संजू कुमारी , दीपमाला कुमारी , नीतू कुमारी,रीता कुमारी, गीता कुमारी, इंदु कुमारी, सरोज कुमारी, आशा मीना कुमारी , पुष्पा कुमारी , रौशनी कुमारी, बीसीएम मंजू कुमारी, बीएचएम सविता कुमारी, मिंटू कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे ।
