रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजीतपुर (संझौली) के प्रांगण में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने शिक्षकों को बच्चों व नागरिकों को शपथ दिलाया । शपथ में शामिल शिक्षक , अभिभावक व बच्चों ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए , निर्भीक होकर , धर्म , वर्ग , जाति , समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें । शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों , शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा निकाले जा रहे मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया । उक्त अवसर पर विद्यालय प्रधान शिक्षक मुरलीधर प्रसाद , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , सीओ विनायक शंकर पंडा , शिक्षक विशंभर नाथ कौशिक , सुरेंद्र सिंह , राजपति कुमारी , संगीता कुमारी , कुसुम कुमारी , मुखिया प्रतिनिधि रविंदर सिंह सहित दर्जनों बच्चे , अभिभावकों एवं मतदाता उपस्थित थे ।
