रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा प्रखंड मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर बीडीओ रामजी पासवान ने मतदाता जागरुकता रैली को रवाना किया जिसमें मतदाताओं को जागरूक होकर अपने मत के अधिकार को समझने के लिए प्रेरित किया गया जो प्रखंड मुख्यालय से होते हुए स्थानीय मुख्य बाजार, हाई स्कूल, थाना चौक, स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए प्रखंड मुख्यालय वापस लौटा तरह-तरह के स्लोगन लिखे नारे लगाते हुए लोग एक-एक मतदाता को जागरूक करने के लिए अपने मत के अधिकार को समझने के लिए प्रेरित किया रैली में काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी तरह तरह के नारे लगाते हुए लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि एक वोट का आपका अधिकार कितना है यह समझने का प्रयास करें और एक-एक वोट देने की कृपा करें तब जाकर आपकी जन तंत्र और लोकतंत्र की सुरक्षा होगी।
