रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के बहेरी दलित बस्ती में बने सामुदायिक शौचालय को रविवार को दलित बस्ती को सुपुर्द कर दिया गया है। वीडियो मोहम्मद असलम एवं प्रखंड समन्वयक प्रियंका कुमारी के निर्देश पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार ने फीता काटकर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया एवं उसकी ताला चाभी हरिहर पासवान को देखरेख के लिए सुपुर्द किया। उद्घाटन के पश्चात वार्ड सदस्य ने कहा कि खुले में शौच से लोगों को नए-नए रोगों का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब खुले में शौच के लिए दलित बस्ती के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय में तीन पुरुष एवं तीन महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं जबकि पुरुष एवं महिला के लिए एक-एक स्नानागार भी बनाए गए हैं। वार्ड सदस्य ने उपस्थित लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की। मौके पर राधेश्याम शर्मा, सुनील शर्मा, जोखू पासवान, लालू पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
