कलेक्ट्रेट में हुई जिला पर्षद की अंतिम बैठक, कई योजनाओं के प्रगति पर हुई चर्चा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले के कई प्रखंडों में विकास की धारा बहाने के लिए शनिवार को आयोजित जिला पर्षद की बैठक में 20 करोड़ की योजना पारित हुई. यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में हो रही थी, जहां जिला परिषद अध्यक्ष नथूनी राम अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक की कार्यवाही शुरू करने पर जप अध्यक्ष ने उपस्थित जिले के सभी प्रखंड प्रमुखों व जिला पर्षद सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. साथ ही बैठक में उपस्थित जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भी सम्मानित किया. इस दौरान नप अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक अहम व खास है, क्योंकि, यह बैठक अपने कार्यकाल के अंतिम बैठक है. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. बैठक में मुख्य ऐजेन्डा वितग बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टी एवं अनुपालन, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा योजना पारित करने सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई जिला पर्षद सदस्य व प्रखंड प्रमुखों ने अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डाला. पार्षद शकील अहमद द्वारा कहा गया कि करगहर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2019-20 कर का एक करोड 17 लाख बकाया है. आज तीन सौं रूपये में भी मजदूर काम करने को तैयार नहीं होते. इस पर मनरेगा के डीपीओ द्वारा बताया कि 21417 मजदूरों को रोजगार दिया गया है. इसमें 50 प्रतिशत राशि केन्द्रांश के रूप में प्राप्त होती है तथा 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है. वहीं पार्षद उषा पटेल द्वारा प्रस्ताव लाया गया है कि करगहर प्रखंड के कल्याणपुर एवं डुमरा उप स्वास्थ्य केन्द्र विगत कई वर्षों से बंद है क्योंकि, यहां पर कोई भी नर्स या डॉक्टर नहीं है|
