रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय के नेतृत्व में भूमि से संबंधित 5 मामलें आए। जिसमें दो मामलें को निष्पादित किया गया । साथ ही 3 मामलें को अगले शनिवार के लिए रखा गया । सीओ श्यामसुंदर राय ने बताया कि शेष बचें तीन मामलों से संबंधित विपक्षी पार्टी के उपस्थिति नहीं होने के कारण मामलें को अगले शनिवार के लिए रखा गया । तो वही काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी रविराज एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में भूमि से संबंधित 7 मामलें आए । जिसमें 2 मामलें को डिस्पोजल किया गया । साथ ही 2 मामलें को निरीक्षण के लिए रखा गया । साथ ही साथ तीन मामलें को अगले आदेश के लिए रखा गया । साथ ही साथ राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल और थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में दो मामलें आए जिसमें दोनों मामलें को निष्पादित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network