रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा प्रखंड मुख्यालय पर किसान महासंघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। विनय कुमार पटेल के अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर किसान महासंघ ने तीन कृषि कानूनों, श्रम , शिक्षा, एवं स्वास्थ्य कानून को रद्द करने की मांग की। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग की गई ।वक्ताओं ने कहा कि यह कानून ग्रामीण जनता के हित की विरोधी है। इसके पूर्व किसान महासघ ने नोखा बाजार समिति के मैदान से मुख्य बाजार में कई नारों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ।अपने नारों में किसानों ने कहा कि सरकार किसानों के खेत को बहुराष्ट्रीय कंपनी कब्जा करना चाहती है । इसके लिए किसानों के आंदोलन के समर्थन में यह धरना का आयोजित किया गया। मौके पर बीडीओ रामजी पासवान को किसानों ने ज्ञापन देकर धरना को समाप्त किया गया। मौके पर जिला सचिव रोहतास जिला आईआईटी रुड़की के राहुल कुमार पटेल, संजय यादव, संतोष यादव, राजाराम पटेल, सुरेन्द्र चंद्रवंशी , रामचंद्र सिंह, जमील अंसारी , लाल मुनीराम, शास्त्री जी ,जयनन्द सिह , नंदू चौधरी ,सुरेंद्र प्रसाद सिह , ब्रह्देव सिह ,नंद बिहारी सिंह, निर्मल कुशवाहा , ब्रह्मदेव चौधरी ,अशोक कुमार चौधरी सहित कई किसान उपस्थित रहे।
