रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान मजदूर सभा का पांच दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान धरना पर बैठे किसान नेताओं ने धरना स्थल पर ही नेती जी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती मनायी. बतातें चलें कि तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान मजदूर सभा मंगलवार से ही धरना प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें किसान नेताओं ने धरना के माध्यम से सरकार से तीन कृषि कानून रद्द करने की मांग कर रहे है. इस दौरान संगठन के कई लोगों ने धरना को सम्बोधन करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था एवं किसानों का जीविकोपार्णन का मुल आधार है. लेकिन, केन्द्र सरकार तीन नये कृषि कानून लाकर देश के करोड़ों किसानों को बली चढ़ाना चाहती है एवं देशी व विदेशी कारर्पोंरेटों को मालों माल करना चाहती है. धरना में संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव अयोध्या राम, शिवबली राम, ललन राम, हरकृतन सिंह, सचिव सुनिल कुमार वर्मा, शिवशंकर कुशवाहा आदि किसान नेता शामिल थे|
