रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : नेहरू युवा केन्द्र रोहतास (सासाराम) के तत्वावधान में रोहतास प्रखंड के सम्हुता गाँव के युवा लायंस क्लब का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रितिक कुमार एवं सचिव पद के लिए अजीत् कुमार को चुना गया। इस बैठक की अध्य्क्षता सरपंच चन्दन कुमार ने किया रोहतास प्रखंड के रास्ट्रीय युवा स्वयम्सेवक अभिषेक कुमार कहा कि रोहतास प्रखंड क्षेत्र के जितना भी नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत क्लब है वह अपना पुनर्गठन करा लें पुनर्गठन का काम 1 सप्ताह तक चलेगी। मौके पर उपेन्दर् पासवान, अजित ,ज्वला, जीतेन्द्र, डब्लू, सुधीर, राकेश, विजय, रवी, रंजीत दर्जनों युवा उपास्थि थे।
