डीएम एसपी ने वरीय अधिकारियों के साथ कई विषयों पर की समीक्षात्मक बैठक|
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ भूमि विवाद, अवैध खनन, शराबबंदी, सड़क सुरक्षा एवं ओवरलोडिंग आदि मामलों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने सभी मामलों के प्रगति रिपोर्ट एवं निष्पादन में सामने आ रही कठिनाइयों पर अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा करते हुए अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने खनन क्षेत्र से होने वाले राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं खनन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन में शामिल वाहनों एवं ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाएं। वहीं भूमि विवाद के मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल स्तर के अधिकारी भूमि विवाद के छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही ना बरतें। भूमि विवाद के छोटे मामलों में त्वरित निष्पादन से हीं बड़े विवादों से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी विस्तृत चर्चा की तथा कानून को चुनौती देने वाले तस्करों के साथ पूरी सख्ती से पेश आने की बात कही। बैठक के दौरान एडीएम लालबाबू सिंह, डीएफओ प्रदुमन गौरव, पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ प्रेमकांत सूर्य, ओएसडी अनिल कुमार पांडे, जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार, डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
