जज जस्टिस बीआर गवई और पांच अन्य न्यायाधीश हिंसा से प्रभावित मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करेगा।
**न्याय की नई किरण: मणिपुर में जातीय हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला!** इस महत्वपूर्ण वीडियो में हम बात करेंगे कि कैसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) ने Supreme Court के जज जस्टिस बीआर गवई और पांच अन्य न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल को 22 मार्च को मणिपुर के राहत शिविरों का दौरा करने का निर्देश दिया है। जानिए इस दौरे का मकसद, उस क्षेत्र में चल रही स्थिति, और कैसे हम सभी इस संवेदनशील मुद्दे की बेहतर समझ प्राप्त कर सकते हैं। #NALSA #SupremeCourt #JusticeBRGavai #ManipurRelief #EthnicViolence #JudicialVisit #HumanRights #LegalAid #SocialJustice #CommunitySupport
