यूपी के इन 13 धार्मिक मार्गों का होगा कायाकल्प
**यूपी के 13 धार्मिक मार्गों का कायाकल्प!** सरकार ने 76.84 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी, जिससे प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों में जबरदस्त बदलाव आएगा। इस वीडियो में जानें, कैसे ये प्राचीन मार्ग नई रोशनी में खिलेंगे, और भक्त व पर्यटकों के लिए बना देंगे। अभियान के दौरान आपको दिखाई देंगे अविस्मरणीय दृश्यों और योजनाओं की झलक, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। अगर आप यूपी के सांस्कृतिक धरोहर के प्रति उत्साहित हैं, तो इसे देखें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें! #UttarPradesh #ReligiousRevival #CulturalHeritage #PilgrimageRoutes #GovernmentInitiative #InfrastructureDevelopment #SpiritualJourney #TourismBoost #HeritageConservation #InvestmentInCulture
