रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र में रावे छात्र-छात्राएं जो विभिन्न कॉलेजों से आए हुए हैं उनके द्वारा मशरूम के बैग ,मशरूम के सीड तथा मिट्टी जांच कैसे करें विषय पर किसानों को जानकारी दी गई तथा प्रत्येक रावे छात्र छात्राओं ने किसानों के साथ मिलकर मशरूम के बैग को तैयार करने का काम किया । साथ ही सभी छात्र एवं छात्राओं ने प्रशिक्षण में आए किसानों से फीडबैक एवं दैनिक डायरी किसानों को साथ बैठकर चर्चा की तथा विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की । छात्र छात्राओं को कुछ किसानों की सक्सेस स्टोरी को भी बनाने के का टास्क दिया गया है । सभी छात्र छात्राओं ने मृदा जांच कैसे करें कैसे मिट्टी का सैंपल ले इसके बारे में भी जानकारी किसानों के साथ साझा करने का काम किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने रावे स्टूडेंट को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जो कृषि विज्ञान केंद्र में चलाई जा रही तथा विभिन्न परीक्षण इकाइयों का अवलोकन करने एवं आगे की गतिविधि को करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने नर्सरी में पौधा कैसे तैयार करें एवं मशरूम का बैग कैसे बनाएं विषय पर रावे के स्टूडेंट एवं किसानों को बताने का काम किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के सहकर्मी हरेंद्र प्रसाद शर्मा एवं प्रवीण कुमार पटेल ने सक्सेस स्टोरी तथा मिट्टी की जांच के बारे में जानकारी साझा की । इसमें सृष्टि कुमारी , विपुल कुमार ,अतुल कुमार , अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, आफरीन कुमारी सहित कुल 10 छात्र-छात्राएं एवं 20 किसानों ने भाग लिया ।
