रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) शाखा दिनारा द्वारा एनपीए खाता में समझौता के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि इंडियन बैंक द्वारा बकाया जमा करने के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई है। जिसके तहत बैंक के नियमानुसार एकमुश्त ऋण समझौता योजना के तहत हर तरह के ऋण को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण मुक्त करने के उद्देश्य से बैंक द्वारा केसीसी में ज्यादा से ज्यादा छूट का लाभ देते हुए ऋण मुक्त करने की योजना है। शाखा प्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि इस योजना का भारी संख्या में किसान तथा अन्य ऋणी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बकायेदारों विशेषकर किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
