रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : दिनारा बिक्रमगंज स्टेट हाईवे पर नटवार पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें दोपहिया वाहनो के कागजात ,हेलमेट एंव ट्रिपल लोडिंग की जांच की गई जहाँ आधा दर्जन बाईक सवारो से तीन हजार जुर्माना वसूला गया ।जहां जिनके कागजात सहित सभी दुरुस्त थे उनको डिक्की चेक करने के बाद छोड दिया गया ।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की स्थान परिवर्तन कर नियमित वाहन चेंकिंग किया जा रहा है ।वही मास्क नही पहनने वालो से भी जुर्माना वसूला गया है।
