रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में दस महिलाओं का हुआ बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को एसडीएच में डॉक्टर धीरेंद्र नारायण एवं डॉ बीना रानी द्वारा दस महिलाओं के बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया । उपाधीक्षक ने बताया कि सभी महिलाओं को ऑपरेशन से पूर्व कोविड-19 का जांच कर वरीय चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया गया ।
