रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : मंगलवार को डेहरी थाना क्षेत्र के मनौरा मोड के तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर मौत हो गई, थानाध्यक्ष चद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मृतक रवि कुमार उर्म 24 वर्ष पिता सुरेश सिंह, ग्राम घटमापुर थाना मुफस्सिल के निवासी बताया जाता हैं, रवि कुमार अपनी बहन के घर चकनवा मिलने के लिए जा रहा था, इस संबंध में मृतक के भाई बनारसी कुमार ने थाने में तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया|
