रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में हो रहे बालू ओवरलोडिंग पर अब जिला प्रशासन का 24 घंटे सख्त पहरा रहेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने सोमवार को शिवसागर टोल प्लाजा पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचटू पर ओवरलोडिंग की शिकायत प्राप्त हो रही है. इसको लेकर जिले के बालू घाटो पर लगातार छापेमारी की कार्रवाही कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि ओवरलोड वाहन न जाए. लेकिन, एनएचटू पर बालू लदे वाहनों सहित अन्य राज्यों एवं जिलों से वाहन आवागमन पर प्रभावी अंकूश नहीं लग पाया है. जिसके कारण उक्त मार्ग खराब, जाम की समस्या सहित राजस्व की भी भारी मात्रा में क्षति हो रही है. इसलिए इसे प्रभावी नियंत्रण, आम जनता को जाम की समस्या से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, सरकारी राजस्व की क्षति रोकने, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने एवं विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से शिवसागर टॉल प्लाजा पर 24 घंटे अधिकारियों व दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की जाती है. जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचटू पर ओवरलोडिंग पर पूर्ण विराम लगाने के लिए तीन शिफ्ट में दण्डाधिकारी तैनात रहेगें. उन्होंने कहा कि पहला शिफ्ट सुबह 6 बजे से 2 बजे अपराहन तक, फिर 2 बजे अपराहन से 10 बजे रात्री एवं 10 बजे रात्री से 6 बजे सुबह तक पालीवार दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही इस दौरान भारी वाहनों को खिचने/हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था एवं 24 घंटे पालीवार ट्रक चालकों की उपलब्धता रहना चाहिए. एक पाली में करीब पांच चालक उपलब्ध करना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा.
