रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । एक सच्ची कहावत कहा गया है कि किसी भी इंसान का हौसला अगर बुलंद हो तो पत्थर पर भी दुब उगाया जा सकता है । जैसी कहावत चरितार्थ होते हुए नगर के जीनियस क्लासेज संस्थान के बच्चों ने कर दिखाया । स्थानीय शहर बिक्रमगंज के शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाला शैक्षणिक संस्थानों में से एक संस्थान जीनियस क्लासेज का नाम अग्रणी स्थानों में आता है । उसी संस्थानों के पांच कर्मवीर योद्धाओं ने बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर अपने संस्थानों के साथ – साथ अपने अभिभावकों और गुरुजनों का नाम रौशन किया है । जिसको लेकर उतीर्ण अभ्यर्थियों की सफलता को लेकर अभिभावकों , गुरुजनों एवं अन्य छात्रों में हर्ष का माहौल देखने को मिला । खुशियों का इजहार करते हुए संस्थान के निदेशक सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी इंसान का अगर हौसला बुलंद हो तो पत्थर पर भी दुब उगाया जा सकता है , जो हमारे संस्थान के बच्चों ने कर दिखाया । हम उन सभी बच्चों के जज्बा को सलाम करते है जो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ अपनी मुकाम को हासिल किया है । निदेशक ने अपने संस्थान के बच्चों को हौसला बुलंद करते हुए माता – पिता को साधुवाद देते हुए कहा कि धन्य है वो मां – बाप जो ऐसे जांबाज संतानों को जन्म दिया है । उन्होंने अभिभावकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सब संस्थानों पर विश्वास कर अपने बच्चों को मेरे हाथों सुपुर्द किया । जो आप सभी साधुवाद के पात्र है । बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा में बिक्रमगंज के सफल पांच अभ्यर्थियों ने अपने सफलता का मुख्य श्रेय माता-पिता के साथ – साथ गुरुजनों को दिया है । सभी सफल अभ्यर्थियों में खुशाल कुमार इटढ़ीयां , संतोष गुप्ता बिक्रमगंज, दीपक कर्मा (बिक्रमगंज),रजनीश मठिया और मिथलेश कर्मा(बिक्रमगंज) ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने का काम हमारे गुरुजनों ने किया है । जो हम सब को जीवनपर्यंत याद रहेगा । सभी सफल अभ्यर्थियों ने अपने संस्थानों के अन्य सभी बच्चों को सच्ची लगन और मेहनत के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण करने की बातें कही । मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिका सहित सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।
