रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : चेनारी(रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थर लाठी डंडे चले. मारपीट में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में चल रहा है. घायल कुलवंत सिंह,विंध्याचल सिंह, अजय सिंह, पप्पू सिंह,प्रिंस कुमार, संदीप सिंह,धर्मेंद्र सिंह हुए है. बता दे कि पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी जहां पुलिस के द्वारा 307 भी उस जमीन पर चलाया गया था लेकिन 7:00 बजे के करीब दोनों पक्षों में फिर से आपस में झड़प हुई झड़प के दौरान जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर चले इस दौरान गोलीबारी भी हुई है. गोलीबारी से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है पुलिस भारी संख्या में गांव पहुंच चुकी है. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम ले जाया गया है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दोनो पक्ष से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एक पक्ष से 6 लोग और दूसरे पक्ष से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है|
