रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित जिले के कुल छ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनमें से कई अपराधी अन्य राज्यों एवं जिलों की घटनाओं में लगातार फरार चल रहे थे। इस संदर्भ में जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने गीता घाट कॉलोनी से अभियुक्त सोनू कुमार, फजलगंज से अभियुक्त मोनू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार, मोहल्ला कुराईच से अभियुक्त अमित कुमार उर्फ अमित चौधरी एवं खिड़की घाट से अभियुक्त सोनू यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं सोनू की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से उलझ छुड़ाने का प्रयास कर रहे प्रदीप कुमार एवं विशाल दीप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अभियुक्त सोनू कुमार सासाराम नगर थाना एवं दरिगांव थाना अंतर्गत कुल 5 मामलों में फरार चल रहा था जबकि उसका भाई मोनू कुमार सासाराम नगर थाना, दरिगांव थाना एवं यूपी के जिला मिर्जापुर अंतर्गत अदलहाट थाना कांड में भी वांछित था तथा दोनों के पास से 3 मोबाइल को जप्त किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिले के कुख्यात एवं वांछित अंतराज्यीय अपराधी अमित चौधरी को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिस पर सासाराम नगर थाना, दरिगांव थाना, नोखा थाना, गया जिले के सिविल लाइन थाना, भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना एवं रांची के सदर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कुछ मामलों में चार्ज शीटेड भी है। अमित चौधरी के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। साथ हीं शहर के खिड़की घाट से गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव नगर थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था। जिसके पास से दो फोन बरामद किया गया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार छह अभियुक्तों को आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है तथा छापेमारी टीम में शामिल पुलिस सहायक अवर निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार रजक, दीपक कुमार मेहरा एवं पप्पू कुमार यादव को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
