सदर अस्पताल में आयोजित हुए टीकाकरण कार्यक्रम, डीएम ने की उद्घाटन
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण की शुरूआत हुई| करीब 11 बजे सदर अस्पताल में आयोजित टीकाकरण अभियान में पहले स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मियों को टीका लगाया गया. इसके बाद अन्य रजिस्ट्रेशन कराए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया| इससे पहले टीकाकरण अभियान का उद्धाटन जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने फीता काटकर की| इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है| लेकिन, जिले में नौ अस्पतालों पर एक साथ वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई. सबसे पहले सदर अस्पताल के एक महिला सफाई कर्मी को टीका दिया गया. हांलाकि, इसे गोपीयता रखना है, इसलिए इनका नाम बता नहीं सकते. लेकिन, प्रतिदिन करीब सौ लोगों को वैक्सीनेशन होगा. जिले के नौ अस्पतालों में वैक्सीनेशन हो रहा है. इस तरह से जिले के कुल नौ वैक्सीनेशन केन्द्रों पर प्रतिदिन करीब नौ सौ लोगों वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा रखा है| इसके अलावा डीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य एक सप्ताह में मात्र चार दिन ही किया जाऐगा. उन्होंने कहा कि रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा, साथ ही अधिकारियों के रूटिन टीकाकरण का डेट है बुधवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा. इस तरह से सप्ताह के तीन वैक्सीनेशन नहीं होगा, शेष चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय व सजग है. वहीं वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में आम लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की बारी आऐगी. जिलाधिकारी ने बताया कि पहला फेज (प्रथम चरण) में जिले स्वास्थ्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कोविड-19 की टीका दी जाऐगी, चाहे सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी या प्राइवेट निजी|मौके पर सर्जन सुधीर कुमार डॉ केएन तिवारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक श्री भगवान सिंह मौजूद थे।
