रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले डेहरी प्रखंड के निजी विद्यालय ने आज डेहरी प्रखंड के बी ई ओ को ज्ञापन सौंपा। कोरोना महामारी का मार झेल रहे निजी विद्यालय 13 मार्च से ही बंद पड़े हैं जिसकी सुध लेने वाला है ना तो सरकार है और ना ही शिक्षा अधिकारी। 4 जनवरी से राज्य सरकार के आदेश अनुसार नौवीं और दसवीं कक्षा को खोल दिया गया और यह कहा गया कि 18 जनवरी से बाकी की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा। लेकिन बाकी के का कक्षाओं को खोलने का आदेश अभी तक सरकार द्वारा नहीं आया । पिछले 7 साल से आरटीई 25% के अंतर्गत गरीब एवं असहाय बच्चों को पढ़ाने का पैसा भी सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया है इसी मांग को लेकर आज दिल्ली प्रखंड के सभी निजी विद्यालय बी ओ ऑफिस में पहुंचे और वहां पर ज्ञापन सौंपा और यह कहा गया कि आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम आगे अपना आंदोलन जारी रखेंगे इसमें प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन डेहरी के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती सचिव प्रशांत कुमार जिला सचिव समरेंद्र कुमार जिला महामंत्री अनिल कुमार संरक्षक उमा शंकर पाल कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष दीप नारायण पांडे के साथ आनंद कुमार आनंद सिंह संजय कुमार अभिनव कुमार संतोष कुमार दिनेश सिंह सत्येंद्र सिंह अरुणजय कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network