रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : रोहतास थाना क्षेत्र के अकबर पुर निवासी शंकर चौधरी ने डेहरी एससी एसटी थाने में मारपीट कर सिर फोड दिया, अपने प्राथमीकी दर्ज मे बताया कि 13 वर्ष पूर्व मैंने ने सुंदर गंज निवासी भरत साव से एक कठा जमीन खरीदा था, जब मै बांउडरी दिया था उसकों तोड़ दिया साथ ही मारपीट कर सिर फोड दिया, थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के आरोपी भरत साव, रुना देवी, शुनिल कुमार, देवलगनी देवी, सभी सुंदर गंज निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जा की जा रही हैं|
