रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । वृद्धजन सह पेंशनर सोसल वेल केयर ट्रष्ट बोर्ड को वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नोखा प्रखंड के जखिनी वृद्धा आश्रम में ग्यारहवीं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन में पेंशनर समाज की समस्या पर प्रकाश डाला गया। इसकी जानकारी देते हुए पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष रेहाना खातून ने बताया की वार्षिक कार्यशाला में कई बातों को रखा गया । पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला सिह ने कहा कि आज इस समय में वुजुर्गो की दशा और दिशा पर चर्चा की ।जिसमें वृद्धावस्था में बीमारी , परिवार के प्रति जिम्मेवारी , असहायों , गरीबो, मानसिक , शरीरिक , अक्षमता के कारण परिवार की अनदेखी की बात कही गई । मौके पर उपस्थित लोगों ने अपनी समस्या को कहा । इसकी अध्यक्षता दानदाता सदस्य भरत सिह ने की संचालन हरिराज सिह ने किया । मौके पर अखिलेश्वर सिह, विश्व्नाथ सिह,सुदामा सिह , बबन सिह ,चुनचुन पासवन , लालधारी प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
