रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गांव सूर्यपुरा में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट । जिस मारपीट के मामलों में दोनों पक्षों को मिलाकर छह लोग पूरी तरह जख्मी हो गए । जिस घटना के उपरांत दोनों जख्मी पक्षों ने स्थानीय थाना पहुंच एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी । जिस मामला को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना मामलों में दोनों पक्षों से तीस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामलें की छानबीन करते हुए दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । साथ ही साथ अन्य नामजद लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है ।
