रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। पायलट बाबा धाम सासाराम में विश्व शांति के स्वास्थ्य और समृद्धि और महायोगी पायलट बाबा जी के लिए पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप , रूद्राभिषेक एवं हवन यज्ञ अनुष्ठान का किया गया समापन।पाच दिवसीय महामृत्युंजय जप रूद्राभिषेक एवं यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु एवं दर्जनों ब्राह्मणों के सहयोग से यज्ञ संपन्न किया गया। वहीं उपस्थित पायलट बाबा धाम सासाराम के महंत प्रेमानंद गिरी जी महाराज उर्फ मास्टर बाबाजी ने कहा कि विश्व शांति के स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए महामृत्युंजय का जप, रूद्राभिषेक अनुष्ठान और हवन यज्ञ विधिवत रूप से करवाया गया। महामृत्युंजय मंत्र के महत्व के बारे में बताया कि संस्कृत में महामृत्युंजय उस व्यक्ति को कहते हैं जो मृत्यु को जीतने वाला हो। इसलिए भगवान शिव की स्तुति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है। इसके जाप से संसार के सभी कष्ट से मुक्ति मिलती है।ये मंत्र जीवन देने वाला है। महामृत्युंजय मंत्र जपने से अकाल मृत्यु तो टलती ही है, आरोग्यता की भी प्राप्ति होती है। उन्होंने और कहा कि इस मंत्र का जाप करने से बहुत सी बाधाएं दूर होती है, अतः इस मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। समापन के दौरान महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।काशी से पधारे वैदिक ब्राह्मणो के द्वारा महामृत्युंजय जाप, रूद्राभिषेक एवं हवन यज्ञ अनुष्ठान का समापन कराया गया जिसमें यज्ञाआचार्य पंडित विद्यासागर जी महाराज, उपाचार्य पंडित अंगद कुमार दुबे उर्फ पुजारी बाबा, पंडित मधुकांत बाबा, पंडित ब्रज राज पांडे पंडित, दुर्गेश पांडे एवं महेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पंकज कुमार सिंह, बिरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, नवीन कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, अभीषेक सिंह,प्रतीक सिंह, राजू सिंह, डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव,सचितानंद सिंह सोनू सिंह, प्रशांत सिंह, बब्लू शंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
