रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के टीपा गाँव के खेल मैदान में नवयुवक क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया लालमुनि देवी ने फीता काट कर किया मुखिया ने कहा कि बहुत ही अच्छी बात है कि इस क्लब के जरिए प्रत्येक वर्ष खेल का आयोजन होता है खेल जगत में रुचि रखना फायदेमंद है अक्सर छोटे गाँव से बड़े खिलाड़ी बन कर नाम रौशन करते है इसके बाद तीउरा व बंजारी के बीच खेल शुरू हुआ फाइनल मुकाबला छब्बीस जनवरी को होगा इस मौके पर जीप सदस्य महेंद्र पासवान मुखिया विजय कुमार जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे युवा जदयू अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह समाजसेवी उमाशंकर चन्द्रवँशी सन्तोष कुमार भाजपा उपाध्यक्ष बबलू पाठक पैक्स अध्यक्ष लालबाबू सिंह अमित मिश्रा बिटू सिंह शिवगोबिंद यादव क्लब के बिपुल सिंह कुणाल सिंह सिपुल सिंह अमन सिंह सोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
