रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : स्थानीय तूतही पुल के समीप शुक्रवार को प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचालित मधुकर संगीत महाविद्यालय का विधिवत उद्घाटन स्थानीय प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मधुकर संगीत महाविद्यालय तिलौथू में ही नहीं कई जगहों पर संचालित है । जहां से बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं ,और संगीत कला को भी जगह-जगह प्रदर्शित भी कर रहे हैं । प्रमुख ने कहा कि आज के दिन में कथक नृत्य का प्रचलन बढ़ते जा रहा है । जिससे बच्चे इससे लाभान्वित होने का जिज्ञासा रखते हैं । मौके पर प्रशिक्षणकर्ता वीरेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।
