रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। मुगलसराय डिविजन के डीआरएम राजेश कुमार पांडे ने नोखा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने आरा सासाराम रेल खंड पर सासाराम से दोपहर में लगभग 1:30 बजे नोखा स्टेशन पहुंचे ।अपने सलून से पहुंचे डीआरएम राजेश पांडे ने मास्टर के सिंगल रूम को देखा और सिग्लन वायर को भी देखा उसके बाद स्टेशन परिसर से बाहर निकल कर के स्टेशन की कई तरह की जांच की। बताते चले कि कोरोना संक्रमण को लेकर के 10 माह से इस रूट पर ट्रेन बन्द थी । लॉक डाउन के बाद लगभग 10 माह बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना से भभुआ परिचालन शुरू किया गया। इसके लिए पहले विभागीय अफसरों द्वारा निरीक्षण किया गया था ।उसके बाद शुक्रवार से परिचालन शुरू किया गया । 10 माह बाद चले ट्रेन डीआरएम ने पहली बार निरीक्षण करने पहुचे थे ।
