रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । नगर पंचायत नोखा स्थित दहासिल पर मुक्तिधाम में शुक्रवार के दिन मुख्य गेट एवं मुंडन भवन का उद्घटान किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से बन रहे मुक्तिधाम पर कार्यक्रम का आयोजन कर गेट एवं मुंडन भवन का उद्घटान कार्यपालक पदाधिकारी बसन्त कुमार,नगर पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद शौण्डिक, जिला पार्षद रवि शंकर सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष बृज बिहारी गुप्ता, उपमुख्य पार्षद राजेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीभगवान प्रसाद,वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता, माखन चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि नोखा नगर में पहला ऐसा मुक्तिधाम है। जिसमे सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।धीरे धीरे ग्रामीणों के सहयोग से इस मुक्तिधाम में काफी अच्छा एवं अत्याधुनिक बनते जा रहा है।ग्रामीणों की जितनी भी सराहना की जाए उतना ही कम है।ईओ बसन्त कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की तरफ से जितना सहयोग हो सकेगा उतना किया जाएगा।नोखा प्रखंड क्षेत्र में पहला मुक्तिधाम है जो कि अत्याधुनिक बन रहा है।इसके नीव रखने वाले माखन चौधरी, नगर पैक्स अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद शौडिक,प्रो0 श्यामलाल सिंह, सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने इस मुक्तिधाम का नीव रखा।इसका निर्माण में एवं साफ सफाई रखने के लिए मैत्रिये फुटबॉल महिला टीम का भी काफी योगदान रहा ।जो प्रत्येक रविवार को सफाई का काम करती थी । इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद ,मनोज कुमार गुप्ता वार्ड पार्षद सह भाजपा नगर अध्यक्ष, अनिल हिन्दू,प्रीतम पटेल,उमाशंकर शौडिक,उमेश पासवान,बहादुर प्रसाद,डॉ0 राम अवतार चौधरी,महिला प्रतिनिधि सदस्य संध्या श्रीवास्तव,रूपा सिंह,सुनीता गुप्ता, अजय कुमार,सुरेश चौधरी,श्रीभगवान पासवान,मुन्ना पांडेय,आशीष कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।इस कार्यक्रम का संचालन प्रो0 श्यामलाल सिंह एवं अजय कुमार ने किया।
