पंचायत समिति की बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधि।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रखंड क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया । बैठक में शामिल सदस्यों के द्वारा इंदिरा आवास योजना एवं बाल विकास परियोजना सहित तमाम मुद्दों को उठाया गया तथा सभी योजनाओं शीघ्र पुरा कराने की मांग किया गया। बैठक में गरीबों के लिए राशन वितरण करने की योजना में बरती जा रही अनियमितता पर सदस्यों के द्वारा मामला उठाया गया। सदस्यों ने बताया कि खाद सुरक्षा योजना के तहत सरकार गरीबों को अनाज देती है तथा कोरोना संक्रमण काल मे मुफ्त में अनाज आवंटन किया गया है। परंतु जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन के वितरण अनियमितता बरती जाती है तथा दुकानों की जांच नियमित तौर पर अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जाता है । जबकि सैकड़ों गरीब अभी बिना कार्ड के हैं जिनका नाम खाद सुरक्षा योजना की सूची में शामिल नहीं किया गया है । पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार गरीबों का नाम सूची में शामिल किए जाने की मांग किया जाता है। पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर मनमर्जी किया जाता है । जिसके तहत सरकार की योजना लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रही है तथा जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, हर घर नल की जल, स्वच्छता अभियान, जल जीवन हरियाली, नाली गली , महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य में बढ़ती जा रही शिथिलता पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताया तथा मनरेगा के कार्यकलापों में बदलाव लाने की मांग किया। सदस्यों ने बताया कि मनरेगा से जितनी उम्मीद लोगों को है उतना कार्य नहीं हो पा रहा है। जबकि अधिकारियों के द्वारा उदासीनता भी बढ़ती जा रही है और पंचायत प्रतिनिधियों को झेलनी पड़ रही है। चुनाव भी निकट आ रहे हैं अगर कार्य पूरे नहीं हुए तो लोगों की नाराजगी दूर नहीं होगी और अधिकारी के बदले जनप्रतिनिधि को बात सुनना पड़ेगा। वहीं सरकार के द्वारा 14 -15वी वित्त आयोग की राशि से कराए जा रहे कार्यों पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार उप प्रमुख रामचंद्र से सिग्रीवाल मुखिया हरिद्वार शाह पूनम देवी पूजा देवी सकलदीप कुमार कौशल्या देवी हीरालाल सिंह देवानंद सिंह पंचायत समिति सदस्य राहुल ओझा मेनका कुमारी आदि उपस्थित थी।