रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में गुरुवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । नदी एवं सरोवरों का जल ठंढा होने के कारण श्रद्धालु सुबह सात बजे से ही हैंड पाईप व विद्युत संचालित पम्प सेट से निकल रहे ताजा गर्म पानी से स्नान कर कूल देवी देवताओं व मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखे गए । पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था । पूजा अर्चना करने के उपरांत सुबह 10 बजे निकले धुप में घरो के छत पर बैठकर लोगों ने चूड़ा , दही , दूध व गुण का लुफ्त उठाया । कुछ लोगों ने नदी और जलाशयों में स्नान कर देवी देवताओं के समक्ष माथा टेक आशिर्वाद प्राप्त किया ।
