फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सरकार के बजट सत्र के पहले हमारी मांगे सरकार नहीं मानती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का कमीशन कम से कम 457 रुपये करने की मांग सरकार से कर रहे है। सरकार यदि बजट सत्र में नहीं लाती है तो फरवरी माह के बाद पूरे देश में आंदोलन होगा। उक्त बातें फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बासु ने शहर के बिस्कोमान परिसर में आयोजित सम्मेलन में कहीं। उन्होने बिहार में पॉश मशीन में गड़बड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार 87 रुपये के बदले 70 रुपये कमिशन देती है । 17 रुपये मेंटेंडेन्स के लिए रख लेती है। उसके बावजूद दुकानदार को मेंटेंडेन्स खर्च देना होता है। इसके अलावे सौ क्वींटल आवंटन देकर 150 क्वींटल हिसाब मांगती है। बिहार में सरकार को फरवरी माह में 15 दिनों नोटिस देकर आंदोलन में उतरेंगे। अगर बिहार सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो बिहार के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानें बंद कर दी जाएगी। उन्होने किसान बिल के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि उससे सबसे अधिक प्रभावित होगा तो जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभावित होंगे। शहर के बिस्कोमान परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, झारखंड, आन्धप्रदेश, तेलंगाना सहित विभिन्न प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय मंत्री विश्वंभर बासु, अध्यक्षता रोहतास जिला के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, संचालन अजीत कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित करने, अनुकंपा पूर्व की भांति लागू करने, कमिशन 457 रुपया करने, वितरण के समय दुकादारों के पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था करने, बिहार में पॉश मशीन की गड़बड़ी को तत्काल दुर करने की मांग किया गया। साथ ही उनकी मांगे नहीं मानने पर आंदोलन करने का सर्वसम्म्ति से प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन को आन्ध्र प्रदेश के अध्यक्ष डी सुबा राव, झारखंड के अध्यक्ष ओमकार नाथ, बिहार प्रदेश के अघ्यक्ष रमजान अली अंसारी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेश तिवारी, तेलंगाना के अध्यक्ष जोदिरादित्य सिंह, नुरअफसा खातुन, दयानंद तिवारी, दिनेश सिंह, राजगृही सिंह, जवाहर प्रसाद, राजीव रंजन गिरि, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, केवल राज सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर प्रदेश एवं जिलास्तरीय कई अधिकारी, जनवितरण के दुकानदार उपस्थित थे ।