अस्पताल परिवार ने व्यक्त किया शोक संवेदना।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । अनुमंडल अस्पताल के आदेशपाल अजीत कुमार सिंह की कोरोना से रविवार को इलाज के दौरान हो गई। वह 55 वर्ष के थे। आदेशपाल के मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। दूसरे दिन अस्पताल खुलने के साथ ही अस्पताल चिकित्सक, कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह आदेशपाल अजीत का स्वास्थ्य बिगड़ने पर कोरोना का टेस्ट किया गया। जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे आइजीएमएस पटना में रेफर कर दिया गया। एक सप्ताह तक इलाज के बाद रविवार को उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। रविवार को देर शाम सूचना मिली। स्वर्गीय अजीत बड़े ही मिलनसार स्वभाव के थे। अस्पताल के सभी लोग उनसे लगाव रखते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि वे भोजपुर जिला के आरा शहर के रहने वाले से दस वर्ष से भी अधिक समय से अनुमंडलीय अस्पताल में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थे । डॉ बीना रानी , डॉ जिआउल हक, डॉ सरफराज आलम, डॉ अभिनंदन, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, रंगजी, भूषण प्रसाद, सुरेद्र कुमार, रीता सेठ, पुनम, ललीता सहित अस्पताल परिवार के सभी लोगों शोक संवेदना व्यक्त की ।
