रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । नगर पंचायत नोखा को उत्क्रमित करके नगर परिषद बना दिया गया। इसकी क्षेत्र एवं जनसंख्या विस्तार करते हुए घोसिया पंचायत को इसमें जोड़ दिया गया है। जिसको लेकर के पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि घोसिया पांचायत को नगर परिषद में शामिल किया गया है।जो पूरी तरह से गलत है। यह कोई भी मानकों का पालन नही करता है । क्योंकि कृषि आधारित भूमि का क्षेत्र है। इस पांचायत मे कोई भी व्यवसाईके गतिविधियों नही है । घनी आबादी आवासीय भूखंड के अलावा अन्य कारोबार नहीं है।इस ज्ञापन को नोखा विधायक अनीता देवी , प्रमुख ललित चौधरी ,उप प्रमुख संतोष कुमार ,मुखिया कविता देवी , सरपंच रीता कुमारी ने आवेदन को ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी से पारित कराकर के जिला अधिकारी को दी गई है । आवेदन देने वालों में राधेश्याम सिह , सुग्रीव प्रसाद ,केशनाथ सिह , योगेश चौधरी , सुरेंद्र शर्मा ,रमेश कुमार सिह , उमेश सिंह , अरविंद कुमार सिंह , सहित कई लोग शामिल है ।
