रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा नगर पंचायत के पास अपने संसाधन को रखने के लिए जगह नहीं है तभी तो लाखों रुपए के मोबाइल टॉयलेट आरा सासाराम मुख्य पथ स्थित बस स्टैंड पर दो साल से खड़े किए गए हैं वह देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं सड़क किनारे रखे रखें काफी हद तक नुकसान भी हो चुके हैं जब नगर पंचायत के पास अपने संसाधन को सुरक्षित रखने की जगह नहीं थी तो फिर इतनी बड़ी रकम को खर्च करने की क्या आवश्यकता थी बिना कोई ठोस योजना बनाएं जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है जगह के अभाव में टॉयलेट को नपं मुख्यालय के सामने खड़ा कर छोड़ दिया गया है अभी एक मोबाइल टॉयलेट को बस स्टैंड के पास खड़ा किया गया है जानकार बताते हैं कि मोबाइल टॉयलेट का कभी उपयोग भी नहीं हुआ है इस संबंध में मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि शहर में मोबाइल टॉयलेट की आवश्यकता को देखते हुए खरीद करने पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया था जगह के अभाव में टॉयलेट को बस स्टैंड पर रखा गया है खरीद में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई थी ।
