रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। सोमवार को रोहतास जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिला। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदय शंकर पांडे, सचिव मनोज कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव शशि शेखर सिंह उर्फ झुना आदि ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से जो अवैध डीजल तस्करी की जा रही है उससे जिले में पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। एसोसिएशन ने पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी पर जल्द से जल्द लगाम लगाने का निवेदन करते हुए पेट्रोल पंप व्यवसायियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने की बात कही। जिससे जिले में हाल के दिनों में हुई वारदातों से बचा जा सके। वहीं जिलाधिकारी ने एसोसिएशन की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कहते हुए राहुल हत्याकांड पर भी चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से जो भी उचित मदद की जा सकती है वह जल्द से जल्द की जाएगी तथा किसी भी तरह की समस्या हो तो हम से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
