रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को शहर स्थित सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तर पर संचार योजना बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, यूनिसेफ के बीएमसी, डब्ल्यु एच ओ के फील्ड मॉनिटर आदि को संचार योजना बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा की संचार योजना को प्रभावी रूप से बनाने के साथ साथ क्रियान्वयन भी करना है। जिसकी तैयारी के लिए ज़िला/प्रखंड एवं स्वास्थ्य उप केंद्र स्तरीय संचार योजना बनाया जायेगा तथा इसके माध्यम से सभी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी संचार गतिविधि कार्ययोजना के अनुसार समय, तिथि एवं ज़िम्मेदार वयक्ति के नाम के साथ बनाई जायेगी। वहीं टीकाकरण से पूर्व प्रचार प्रसार से संबंधित कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें लाभार्थियों के उन्मुखीकरण, टीकाकरण लॉन्चिंग हेतु प्रचार प्रसार, रैली, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं आशा, एएनएम, सेविका इत्यादी का क्षमता वर्धन कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
