रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा रविवार को समाहरणालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जहां जिले के लगभग सभी विभाग के कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड एवं अंचल में पदस्थापित कार्यालक सहायको के स्थानांतरण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यपालक सहायकों का पद स्थानांतरणीय नही है फिर भी स्थानांतरण किया जा रहा है। यदि कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण नियमित कर्मी के जैसा किया जा रहा है तो सरकार सभी नियोजित कर्मियों को भी सभी प्रकार के भत्ता मुहैया कराए। वहीं बैठक के दौरान कई कार्यपालक सहायकों ने अपनी समस्याओं से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जिनका स्थानांतरण पदस्थापित प्रखंड को गृह प्रखंड मानकर किया गया है वह संघ को एक पत्र उपलब्ध कराएंगे। जिसपर संघ यथोचित कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित करेगा। साथ हीं संघ ने आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए चौधरी कमिटी के अनुशंसाओं को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा लागू नही करने को लेकर नाराजगी जताई। मौके पर रंजन कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार, विनय दुबे, हैदर अली सहित कई लोग मौजूद रहे।
