रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। थाना क्षेत्र के बरॉव बाजार में स्थित तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक अजय प्रसाद,उम्र (30) पिता कामेश्वर प्रसाद का पुत्र है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तक घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन रात में नहीं मिला। रविवार की सुबह कुछ गाँव वाले लोगों से पूछा गया तो बताया कि तलाब के पास देखा गया था। जब परिजन तालाब के पास पहुंचे तो वहाँ पर चप्पल, मोफलर मिला तो लोगों ने आशंका जताई कि की पानी में ही डूब गया है। इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों थाना,सीओ को ग्रामीणों ने सूचना दी थी। प्रशासन से गोताखोर को बुला कर खोजबीन करने की माँग की गई। हालांकि ग्रामीणों की मदद से खुद ही खोज बिन शुरू की गई और तालाब से बरॉव गाँव के अजय प्रसाद की शव मिला। इनका घर पोखरा के पास ही है। अजय की मौत की खबर मिलते ही गाँव मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसरा है।थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सासाराम में कराया गया है।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में परिवार वालों ने अभी कोई आवेदन नहीं दिया है।
