रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ शनिवार को बैठक की ।बैठक में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई ।कोरोना महामारी को लेकर गणतंत्र दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उस दिन प्रशासन अधिवक्ता व पत्रकारों के बीच क्रिकेट का शो मैच खेलने का भी निर्णय लिया गया ।मैच 2:30 बजे से खेला जाएगा बैठक में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ निबंधन पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी नप ईओ सुशील कुमार देहरी अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष रमाकांत दुबे सचिव बृजनंदन सिंह अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह मॉडल स्कूल के प्राचार्य आरपी शाही सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
