रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : शनिवार को एसपी ने हाल ही में हुये वीडियो वायरल मामले को देखते हुए बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसपी आषीश भारती ने बताया कि बघैला थाना क्षेत्र से एक बिडियो वालर हुआ था कि अबैध बालू गिट्टी, शराब, जैसे मामले था, जिसको देखते हुए निलंबित किया गया है। मामले की जांच सासाराम एसडीपीओ और राजपुर सीओ से कराया गया है मामला का सत्य पाया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
