रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, झांकी तथा अन्य जरूरी कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आगाज सुबह 6:30 बजे से प्रभात फेरी के साथ किया जाएगा। जिसमें जिले के संबंधित पदाधिकारी सहित सरकारी विद्यालयों के बच्चे, बच्चियां एवं शिक्षकगण शामिल होंगे। प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से निकलकर धर्मशाला मोड़ स्थित गांधी स्मारक तक जाएगी। जिसके बाद समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में झंडोतोलन कार्यक्रम किया जाएगा। हांलांकि गणतंत्रता दिवस के अवसर पर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जहां झंडोत्तोलन के पश्चात बच्चों तथा कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यक्रमों को काफी हद तक सीमित रखा है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम को लेकर साफ सफाई, पेयजल, जलपान, चिकित्सा, फायरब्रिगेड, एनसीसी परेड आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ हीं गणतंत्रता दिवस पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडे, डीपीआरओ अजय शंकर मिश्र, नप ईओ अभिषेक आनंद, डीपीओ सुनीता कुमारी, डीटीओ जियाउल्ला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
