रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नाली गली योजना में नोखा नपं फिसड्डी होता जा रहा है। नगर के करीब करीब आधे से अधिक ऐसे वार्ड है जहा सड़के अभी भी कच्ची है। बावजूद इसके नगर विकास विभाग काम को पूरा होना दर्शा रहा है। नगर विकास और आवास विभाग के पोर्टल पर दिखाया जा रहा है कि नोखा नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत गली नाली योजना का काम पूरा हो चुका है। जबकि वास्तविकता यह है कि आधे से अधिक वार्ड मे सड़कें अभी भी कच्ची है, नालियों का तो अभी बहुत से वार्डो में पता ही नहीं है।नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि नगर विकास विभाग के पोर्टल पर दिखा रहा है कि गली नाली का काम पूरा हो चुका है। जबकि अभी 60 फीसदी ही काम अभी तक हुआ है।40 फीसदी काम अभी बाकी है।ऐसे में नगर विकास एवम् आवास विभाग के सचिव आंनद किशोर और मंत्री तराकिशोर प्रसाद से भी मुलाकात की और उनको वास्तविकता से अवगत कराया गया। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि मांग की गई की नगर पंचायत नोखा में जो काम बाकी है उसको पूरा करने की अनुमति दी जाए। ताकि नगर में सीएम के इस योजना को पूरी तरह से लाभ दिया जा सके।और नोखा नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर परिषद के लिए सात सूत्री मांगों सौप गया जिसमें ड्रोनेज सिस्टम का निर्माण कराने,सब्जी मंडी एवं फुटपाथी दुकानदारों का शेड़ बनाने,मुख्य बाजार का पीसीसी सड़क निर्माण, बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड का निर्माणनल जल योजना में टूटे फूटे सड़क का निर्माण किया जाये।
