जनता दरबार में आये कुल 20 मामलों में 08 मामलें निष्पादित।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । अनुमंडल के बिक्रमगंज थाना परिसर में सीओ आलोक चंद्र रंजन और स्थानीय थाना के एसआई कपिल देव पासवान के नेतृत्व में कुल पांच मामलें आये जिसमें दो मामलें को निष्पादित किया गया । बाकी तीन मामलें को अगले शनिवार को निष्पादित किया जायेगा । वही सूर्यपुरा थाना परिसर में सीओ अनिल प्रसास सिंह के नेतृत्व में पांच मामलें आये लेकिन सभी मामलों को अगले आदेश के लिए बात कही गई । सीओ सूर्यपुरा ने बताया कि थानाध्यक्ष के अनुपस्थिति के कारण एवं शराब विनष्टीकरण मामलें को लेकर सुनवाई नही की गई । काराकाट थाना परिसर में सीओ रवि राज एवं थाना के एसआई सतेंद्र पासवान के नेतृत्व में भूमि संबंधित 04 मामलों में से दो मामलें को निष्पादित किया गया । और दो मामलें को अगले शनिवार के लिए रखा गया । जबकि वही नासरीगंज थाना परिसर में सीओ श्याम सुंदर राय और थाना के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कुल 06 मामलों में से 04 मामलें को निष्पादित कर बाकी दो मामलें को अगले आदेश के लिए रखा गया है । मौके पर अनुमंडल के सभी थाना परिसर में सभी अंचल के सीओ , पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न जगहों से आये हुए फरियादी भी मौजूद थे ।
