तीन सत्र में आयोजित हुई कोविड-19 टीकाकरण की ड्राई रन प्रक्रिया ।
सासाराम। सदर अस्पताल सासाराम परिसर में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर ड्राई रन प्रक्रिया की शुरुआत की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया तथा पूरी प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए कम समय में की गई ड्राई रन की तैयारियों की जमकर सराहना की। इस दौरान डीएम ने जिला वैक्सीन स्टोर के शीट श्रृंखला एवं कोविड वैक्सीन के रखरखाव का निरिक्षण किया तथा वैक्सीन भण्डारण की क्षमता आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि बहुत ही जल्द कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जिले में टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है तथा इस पूर्वाभ्यास की संध्या कालीन बैठक में समीक्षा की जाएगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल ने बताया कि ड्राई रन कोविड टीकाकरण के लिए आज ज़िले में तीन सत्र आयोजित किए गए। जिसके तहत पूर्वाभ्यास हेतु सदर अस्पताल, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं शिवसागर के बभनौर विद्यालय को सत्र स्थल बनाया गया था। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान टीकाकरण कर्मी सभी लाभार्थियों का पहचान कर मास्क एवं सेनीटाइजर संबंधी जानकारी देंगे तथा कविनि पोर्टल पर लाभार्थियों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। जिसके पश्चात टीकाकरण कर 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन कक्ष में लाभार्थियों को रखा जाएगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी एवं ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने पुष्प गुच्छ देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया। मौके पर डीपीएम अजय कुमार, डीपीसी संजीव मधुकर, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतू राज, डब्ल्यु एच ओ के डॉ आफ़ाक़ आमिर, यूएनडीपी के मो हाशिम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
