बैठक में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । डेहरी एसडीएम सुनिल कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार बीएलओ को प्रशिक्षण दिया । बैठक में डेहरी प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों के बीएलओ शामिल हुए। वीडियो अरुण कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं के नए नाम जोड़ने, मृतकों स्थान परिवर्तन करने वाले लोगों के नामों को विलोपित करने एवं नाम में सुधार करने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए सभी बीएलओ को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा तिथि निर्धारित की गई है एवं सभी बूथ लेवल अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। वही आम लोगों से भी अपील किया गया है कि वह उक्त तिथि को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना नाम जुड़वाने एवं सुधार कराने के लिए फॉर्म भरें।
